नई दिल्ली :
अगर आप अच्छी new govt jobs,latest government job,job alert ढूंढ़ रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. रक्षा मंत्रालय के 155 बेस अस्पतालों में कई पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है. इसमें दी गई सैलरी के अलावा केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी. इसमें स्टेनो वार्ड, वार्ड सहायिका, चौकीदार, सफाईवाला, बारबर,कुक जैसे पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. अलग-अलग पदों के लिए उसके हिसाब स्किल की जरूरत मांगी गई है. हर पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है. इन पदों में आवेदन करने के लिए 1 महीने का समय है.