4166 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन, मौका न चूकें,latest government job:
पदों का विवरण :
दरअसल इंडिया पोस्ट ने उत्तराखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस के लिए 4166 वैकेंसी निकाली है. इनमें से 2834 वैकेंसी एमपी के लिए, 724 उत्तराखंड पोस्टल सर्किल के लिए और बची हुई 608 हरियाणा पोस्टल सर्किल के लिए है.पदों का नाम: पदों की संख्या
पोस्ट ऑफिस में दसवीं पास कुल 4166 पद
सैलरी कितनी मिलेगी:
सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस Govt Job का Official Notification जरूर चेक करें
शैक्षिक योग्यता:
कैंडीडेट को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं पास होना जरूरी है. इसमें भी जिसने पहली बार में ही दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास की होगी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा कैंडीडेट को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा:
कैंडीडेट की उम्र 8 जून 2020 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्वेशन नियम के अनुसार एससी एसटी कैंडीडेट को आयुसीमा में 5 साल का जबकि ओबीसी कैंडीडेट को 3 साल की छूट मिलेगी.
महत्वपूर्ण तिथि:
अंतिम तारीख 7 जुलाई, 2020
आवेदन कैसे करें:
सबसे पहले कैंडीडेट को अपने सर्किल में जिसके लिए अप्लाई करना चाहता है उसके लिए रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इसके बाद कैंडीडेट को शुल्क अदा करना होगा. फीस पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है.
ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें - भारतीय पटसन निगम ने मांगे हैं आवेदन, यहां कई पद हैं खाली
latest government job, Government Jobs in Post Office,sarkari naukari,jobs,naukari,new jobs,employment news,new govt jobs