दिल्ली पुलिस और CAPF में सब इंस्पेक्टर पदों पर वैकेंसी,latest government job,1 लाख तक होगी सैलरी:
latest government job |
साल 2019 में SSC CPO ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2019 को शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2019 थी. SSC CPO एग्जाम पेपर-1, 09 से 13 दिसंबर 2019 को आयोजित किया गया था.
पदों का विवरण :
पदों का नाम:ग्रुप "बी" (नॉन-गजेटेड) के तहत CAPF में सब-इंस्पेक्टर (जीडी)
दिल्ली पुलिस में ग्रुप "सी" (नॉन-गजेटेड) पुलिस के तहत गैर-मंत्रालयिक सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) (पुरुष/महिला)
सैलरी कितनी मिलेगी:
CAPFs में सब इंस्पेक्टर (GD): 35400-112400 (लेवल-6)दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) - (पुरुष/महिला): 35400-112400 (लेवल-6)
शैक्षिक योग्यता:
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री.
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिये आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस LMV (मोटरसाइकिल और कार) होनी चाहिये.
आयु सीमा:
इन पदों के लिये 20 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की तारीख – अभी जारी नहीं हुई है.
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - अभी जारी नहीं हुई है.
ऑनलाइन फीस जमा करने की तारीख - अभी जारी नहीं हुई है.
SSC CPO एडमिट कार्ड – अभी जारी नहीं हुई है.
CPO कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (पेपर-I): 29 सितंबर से 01 अक्टूबर 2020 और 05 अक्टूबर 2020
सिलेक्शन:
कंप्यूटर आधारित परीक्षा- पेपर 1
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/(PET)
पेपर 2 (इंग्लिश और कांप्रीहेंशन)
मेडिकल टेस्ट (DME)
यह भी पढ़ें: Employment News,NIT: जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर नौकरी का बेहतरीन मौका, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
Delhi Police,police job,police,sarkari naukari,jobs,naukari,new jobs,employment news,new govt jobs,latest government job,job alert,sarkari job